आज हम देखने वाले है की kotlin में ViewModel क्या होता है और वो क्यू उसे करना चाहिए और google ने भी MVVM को सबसे अच्छा architechture कहा है.
तो चलिए देखते है के ViewModel क्या है और उसे use कैसे करना है.
ViewModel:
ये एक model है जो देखता है के view के अंदर कुछ बदलाव आया क्या और अगर view के अंदर कुछ बदलाव आया तो वो खुद बा खुद अपडेट हो जाता है.
मोबाइल स्क्रीन रोटेट होने के बादहम view बदलता नहीं जब हम ViewModel का इस्तेमाल करते है हम वो program के ज़रिये देखेगे
ViewModel के बगौर एक उदाहरण देखते है और उसके बाद ViewModel को इस्तेमाल कर के कैसे वो चीज़ होगी और उसमे क्या फायदा होगा वो देखते है.
सब से पेहले एक blank प्रोजेक्ट बनाते है.(File -> New project-> blank project -> सेलेक्ट kotlin language ->finish)
अब हमें module level gradle फाइल में databind true करनी है.
उदाहरन
buildFeatures{
dataBinding true
}
अब हमें layout टैग में जो भी पैरेंट layout(ConstraintLayout,LinearLayout, etc.) लिया था उसे layout टैग में रखे जेसे निचे दी गयी फोटो में है
अब हमें MainActivity में databinding को use करेगे.
और text view में काउंट सेट करेगे और बटन के क्लिक पैर हम वो text view का text अपडेट करेगे.
जेसा निचे की फोटो में दिया गया है
जब आप program रन करोगे तब एक इशू देखोगे के जब भी आप मोबाइल rotate करोगे तो जो काउंट text view होगा,तो वो वापस से उसका text 0 हो जाएगा.
इस लिए हम viewmodel का इस्तेमाल करते है ताकि वो बार बार स्क्रीन rotate क टाइम अपडेट ना हो.
चलिए दूसरा उदाहरन देकहते है जिसमे हम viewmodel को इस्तेमाल करेगे
viewmodel के लिए हमें दो dependancy add करनी होगी.
उदाहरन
def lifecycle_version = "2.3.1"
// ViewModel
implementation "androidx.lifecycle:lifecycle-viewmodel-ktx:$lifecycle_version"
// LiveData
implementation "androidx.lifecycle:lifecycle-livedata-ktx:$lifecycle_version"
अब हम एक MainActivityViewModel class add करेगे और उसे viewmodel से एक्सटेंड करेगे और उसमे एक countVM नाम का variable लेगे और उसमे 0 वैल्यू रखेगे.
फिर दो फंक्शन बनेगे जिसमे एक काउंट की वैल्यू लेने के लिए होगा.
और दूसरा फंक्शन काउंट की वैल्यू को एक से बढ़ाएगा.
जेसा निचे दी गयी फोटो में है.
अब हमें viewmodel की लाइब्रेरी उसे करेगे उसे इनिशियलाइज़ करेगे.
उदाहरन
private lateinit var viewModel: MainActivityViewModel
viewModel=ViewModelProvider(this).get(MainActivityViewModel::class.java)
अब हम viewmodel के ज़रिये दोनों फंक्शन को MainActivity में कॉल करेगे निचे दी गयी फोटो की तरह
तो यह था डाटा viewmodel अगर आप को कोई चीज़ नहीं समझी तो आप comment में पुच सकते हो.
और अय्से ही topic के लिए हमें फॉलो ज़रूर करियेगा आगे हम और MVVM structure in kotlin भी देखने वाले है
1 टिप्पणियाँ
4" titanium color. - Titanium Arts
जवाब देंहटाएं2.0.5 · 2.0.5 · titanium wedding bands for men 2.0.5 · titanium vs stainless steel apple watch 3.0.5 · titanium fishing pliers 2.0.5 · 2.0.5 does titanium have nickel in it · 2.0.5 · 3.0.5 ford edge titanium 2019 · 1.0.5.3.3.3.3.3.3.3.3.3.3.3.3.3.3.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.1.